Menu
blogid : 9987 postid : 3

अर्थबोध …

शिरीष के फूल
शिरीष के फूल
  • 28 Posts
  • 41 Comments

अंतरमन का अर्थबोध
भला कैसे हो ?
किस शैली में रचा जाए?
कितने शब्दों की पंक्ति हो?
बादल सी विशाल मनोवृति ,उसे
बूंद कहना ,शायद गलती हो ,
सन्दर्भों की समीक्षा जटिल ,
आशाओं की सार्थकता
कैसे हो ?
अंतरमन का अर्थबोध
भला कैसे हो ?
धुंध सी छाई स्मृति
में अक्स आवरण बने ,
सामीप्य था,मन का दिल से,
भावों की ऊष्मा .मेघ बने |
युगों से संजोये यादों के
चिन्ह मिट जाए,,,,कैसे हो ?
अंतरमन का अर्थबोध
भला कैसे हो ?
निर्जन बस्ती के ,तिमिर प्रकाश में
अनायास चाँद का पदार्पण हुआ
अवेवास्थित मन के कमरे में
उसका सत्कार कैसे हो ?
उसने मुझसे ,मैंने उससे
जो सपने देखे
उनका सरोकार कैसे हो ?
अंतरमन का अर्थबोध
भला कैसे हो ?

…………राहुल पाण्डेय “शिरीष”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply