Menu
blogid : 9987 postid : 44

गर्त…..

शिरीष के फूल
शिरीष के फूल
  • 28 Posts
  • 41 Comments

सागर में बहाव ,
पास की रेत
पर पैरों के निशान
और निशान के
नीचे से रेत हट कर
गर्तनुमा की दीवार का रूप
लिए है |

bird island jpeg


ऐसे ही हजारों छलछालाये गर्त
हैं सबों के मन में
पर गूंजते हैं कान किसके ,
इन दृर थपेड़ों पर ?
मूक व्योम में
इन साधारण चीखों को
प्राण देता कौन है ?
सब विश्व की वाह्य
झंकार में
निरंतर लीन हैं
आत्मबोध का परिचय
यहाँ कौन देता है ?
जटिल है ये माना
पर ,जटिलता
सदेव
उत्थान का मार्ग है |
और
जटिल संघर्ष का
क्या खुद सामीप्य
नहीं होता
अस्तित्वा निर्माण में ?

…………राहुल पाण्डेय “शिरीष”


Tags:Hindi, Hindi Poetry, Poem, Hindi Poem, Poem In Hindi, हिन्दी, हिन्दी कविता, Poem In Hindi On Love ,हिन्दी में कविता, कविता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply